जमशेदपुरः दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं पूजा में कोरोना गाइडलाइन को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि भोग का वितरण पंडाल के समीप नहीं किया जाएगा. पूजा कमेटी के लोग भक्तों के घर-घर जाकर भोग बाटेंगे. वहीं मेला लगाने लाइटिंग और भव्य पंडाल के निर्माण पर रोक लगी है. लाउडस्पीकर में सिर्फ मां दुर्गे के मंत्र को बजाने का निर्देश दिया गया है.
पूजा कमिटी और अन्य समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. गरबा और डांडिया के लिए भी राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. वहीं पूजा में मूर्ति के समीप मात्र 25 लोग ही रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूरी है. सोनारी में बने 28 फिट की मूर्ति को लेकर प्रशासन और कमिटी के बीच वार्ता चल रही है जिस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है.
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे. साथ ही रावण दहन पर भी रोक लगाई गई है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने निजी स्थान पर रावण दहन करना चाहे तो कर सकता है. उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. वैसे जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
रिपोर्ट-लाला जबीन