Gumla: रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शेर खान उर्फ शेरू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ब्राउन शुगर और उसकी यामाहा मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। मंगलवार की शाम मांझाटोली के पास चेकिंग लगाई गई। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से मांझाटोली पहुंचा और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और मांझाटोली बैरियर बगीचा के पास उसे पकड़ लिया।
Gumla: तलाशी में 14 पुड़िया मिली ब्राउन शुगर
तलाशी लेने पर शेर खान के पैंट की दाहिनी पॉकेट से प्लास्टिक के एक पाउच में लिपटी हुई 14 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली, जिसका वजन लगभग 3 ग्राम था। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह यह ब्राउन शुगर बेचने के इरादे से छत्तीसगढ़ राज्य के लोदाम से गुमला की ओर ला रहा था। बुधवार अपराह्न 4 बजे रायडीह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सर्किल के एसडीपीओ ललित मीणा ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
Gumla: कई सहयोगियों के नाम का खुलासा
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपने कई सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है। पुलिस इन नामों को गुप्त रखकर उसके अन्य साथियों की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा, पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र राम, रायडीह थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, सहायक निरीक्षक विनय कुमार साव, सुनिल रविदास, सशस्त्र बल के कौशल कुमार सिंह और दीपक कुमार प्रमाणिक शामिल थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights