Gumla : गुमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि इन्हीं तीनों अपराधियों के द्वारा बसिया सिसई रोड में निर्माणाधीन पुल के साइड पर जाकर हंगामा किया गया था। एसपी ने बताया कि जैन कंपनी की ओर से बसिया सिसई रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।
Highlights
Gumla : पुल निर्माण कंपनी में जाकर किया था हंगामा
उसी में एक पुल का निर्माण कार्य अभी तीव्र गति से चल रहा है। इस पुल के निर्माण कार्य के स्थल पर जाकर 5 अपराधियों के द्वारा वहां पर हंगामा किया गया था और लेवी की मांग की जा रही थी। जिसकी लिखित सूचना मिलने के बाद सीडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर गठन करके अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : जमीन विवाद में कारोबारी की हत्या, 5 अपराधी गिरफ्तार…
पुलिस ने छापेमारी करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनके पास से एक पिस्तौल और एक मोबाइल सहित बाइक बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले के अन्य दो अपराधियों की भी शिनाख्त हो गई है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गुमला से अमित राज की रिपोर्ट—-