Gumla उपायुक्त की अध्यक्षता में CSR और जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

Gumla : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज जिला प्रशासन की ओर से CSR (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) मामलों और जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन क्षेत्रों में हिंडाल्को द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विद्यालय मरम्मत, जल मीनार निर्माण, जर्जर भवनों की मरम्मत सहित अन्य CSR मद से किए जा रहे कार्यों का बिंदुवार मूल्यांकन किया।

उन्होंने माइनिंग क्षेत्रों में पेयजल सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनकी तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, चौरापाठ आवासीय विद्यालय के लंबित कार्यों को 5 फरवरी तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जरूरतमंद क्षेत्रों में गहरे बोरिंग कराने और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। खनन क्षेत्र के बाहर GM लैंड की मापी कर माइनिंग रेट निर्धारित करने के संबंध में उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

Gumla : जिला उद्योग विभाग की समीक्षा

उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। PMFME योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने अधिकतम युवाओं को रोजगार से जोड़ने और तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला उद्यमी समन्वयक, अंचल अधिकारी (घाघरा व विशुनपुर), हिंडाल्को के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

Share with family and friends: