Gumla : जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक संपन्न, उपायुक्त ने दिये अहम निर्देश…

Gumla : आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुकंपा नियुक्ति, पारस्परिक स्थानांतरण और अन्य प्रशासनिक मामलों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सामान्य अनुकंपा के तहत एक मामले में स्वीकृति प्रदान की गई।

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी (SAP) के बारहंगी सुरंग में मृत्यु से संबंधित तीन अनुकंपा मामलों को जिला स्तर पर स्वीकृत करते हुए गृह विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए। उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर भी स्वीकृति प्रदान कर गृह विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।

Gumla : शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए

चौकीदार अनुकंपा से जुड़े पांच मामलों में स्वीकृति प्रदान करते हुए रिक्ति के अनुसार शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना (MSCP) के तहत 13 मामलों और चौकीदार नियुक्ति के दो मामलों को सत्यापन हेतु जिला लेखा कार्यालय भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, पारस्परिक स्थानांतरण से जुड़े दो मामलों पर भी स्वीकृति दी गई।

उपायुक्त ने इन सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता गुमला, निदेशक DRDA, एसडीओ गुमला और अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

Share with family and friends: