Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Gumla Murder : पानी मांगा और टांगी से काटकर महिला को उतारा मौत के घाट, तीन घायल…

Gumla Murder : गुमला जिले के चैनपुर अंचल अंतर्गत कुरूमगाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव में एक वीभत्स घटना सामने आई है जहां बलिराम खड़िया नामक एक व्यक्ति ने रीना देवी नामक महिला की टांगी से वार कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

ये भी पढे़ं- Dhanbad Crime : धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो का अवैध शराब धराया, कंटेनर भरके… 

Gumla Murder : दो महिलाओं और बच्चे पर भी किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की इस वारदात को अंजाम देने से पहले, बलिराम ने जंगल में लकड़ी इकट्ठा कर रही दो महिलाओं–कमलटोली निवासी चंद्रमुनी देवी और चंदगो निवासी कोरवाइन से उनकी टांगी छीनकर उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं। इतना ही नहीं, उसने गांव में ही साढ़े चार साल के एक मासूम बालक अनुज खड़िया को डंडे से मारकर घायल कर दिया।

Gumla Murder : अस्पताल में इलाजरत महिला
Gumla Murder : अस्पताल में इलाजरत महिला

ये भी पढे़ं- WTC Final 2025 : चोकर्स नहीं चैंपियन! साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीता ICC ट्रॉफी, ये बने हीरो… 

घटना के बाद, तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक रीना देवी की बहन रंजिता कुमारी ने बताया कि घटना के वक्त रीना के बच्चे स्कूल गए हुए थे और वह घर में अकेली थीं। बलिराम ने रीना से पानी मांगा और जैसे ही रीना पानी लेकर आईं, उसने बेरहमी से टांगी से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रीना की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रीना के पति अनिल खड़िया तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं।

ये भी पढे़ं- रिम्स-2 पर मिर्ची क्यों लग रही है बाबूलाल जी? मंत्री Irfan Ansari का करारा जवाब… 

हमलावर कुएं में कूदा, पुलिस निकालने का प्रयास जारी

ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर बलिराम हर्रा करचा का निवासी है। हत्या और मारपीट का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, दबे स्वरों में ग्रामीण इस घटना का कारण अंधविश्वास या बलिराम की मानसिक स्थिति ठीक न होने की आशंका जता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बलिराम को ग्रामीणों ने घेरने का प्रयास किया। अपने आप को घिरा देखकर, वह गांव के ही एक कुएं में कूद गया।

ये भी पढे़ं- Jamshedpur Accident : 80 की रफ्तार, एक झटका और जिंदगी खत्म, सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत साथी गंभीर… 

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुएं को अपने कब्जे में ले लिया है। हत्यारोपी बलिराम को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सदमे में हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बलिराम के बाहर निकलते ही उससे पूछताछ कर घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।

सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe