गुमला: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, 97 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

गुमला : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, 97 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार- झारखंड में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ गयी है.

आने-जाने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है.

इसी क्रम में गुमला पुलिस ने छापेमारी कर घाघरा थाना क्षेत्र के

आदर निवासी मदन गोप के घर से 97 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं आरोपी मदन गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया है.

इस बात की जानकारी देते थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एएसआई नागमणि सिंह ने संयुक्त रूप से घाघरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि मदन गोप के घर पर अवैध शराब बिक्री हेतु रखी गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह छापेमारी की गई, जिसमें देसी मसालेदार और विदेशी शराब के 97 बोतल लगभग ₹20000 की शराब पकड़ा गया है. साथ ही मदन गोप को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : LIC IPO: आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, जानिये कितना है शेयर का प्राइस बैंड

ट्विटर यूजर्स को झटका : अब देने होंगे पैसे, जानिए किनके लिये रहेगा फ्री

Indian Railways Irctc : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पांच मई से चलेगी टाटानगर –इतवारी एक्सप्रेस

बिहार में मध्यावधि चुनाव के आसार, महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी लोजपा- चिराग पासवान 

परशुराम जयंती पर तेजस्वी का सरकार पर तंज, यह है हमारा बिहार कभी पुल की चोरी हो जाती है तो कभी चूहा कतरता है पुल

रिपोर्ट : रणधीर निधि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *