Gumla: सांप काटने से एक युवक की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। हालांकि, अस्पताल पर भी इलाज के दौरान लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान अस्पताल में युवक को सांप काटने के विरुद्ध इंजेक्शन की जगह दूसरा इंजेक्शन लगा दिया गया। इससे युवक की जान चली गई।
Highlights
Gumla: सांप काटने से इलाज के दौरान मौत
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि बेटे को आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे। लेकिन इस घटना ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया।