Sunday, September 28, 2025

Related Posts

गुमटी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

हाजीपुर : काजीपुर थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल गेट के निकट गुमटी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Goal 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मृतक की पहचान विनोद महतो के रूप में हुई है, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी

आपको बता दें कि मृतक की पहचान स्थानीय स्वर्गीय मुसाफिर महतो के 50 वर्षीय पुत्र विनोद महतो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और काजीपुर थाना अध्यक्ष रुपेश कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन अपराधी गुमटी पर गुटका लेने गए थे। दुकानदार जब गुटका देने लगा इसी दौरान अपराधी बंदूक निकालकर गोली मार दी। मृतक को दो गोली सीने में मारी गई है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल के निकट गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ‌

यह भी पढ़े : बेलही गांव में आधी रात डकैती, अपराधियों ने महिलाओं के जेवर लूटे

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe