पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। गुरु प्रकाश ने कहा कि आरोप लगाना और आरोप को सत्य करना दोनों अलग बात होती है।
ये दोनों नेता खोखले वादे करते हैं – गुरु प्रकाश पासवान
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हाशिए के समुदायों के प्रति असंवेदनशील और पक्षपाती हैं। दलितों, महादलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के सामने कई मुद्दे हैं। ये नेता खोखले वादे करते हैं और अपनी घोषणाओं के लिए कोई ठोस योजना या रोडमैप नहीं बनाते हैं। जैसे कि नौकरी की गारंटी और वित्तीय सहायता। 14 नवंबर को होने वाले आगामी चुनाव ऐसे असंवेदनशील नेताओं के प्रति बिहार के लोगों की सच्ची भावनाओं को उजागर करेंगे।
यह भी पढ़े : चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights