Guru Rahman warns BPSC- अगर 3 मांगे नहीं मानी गई तो होगा आंदोलन

Guru Rahman warns BPSC- अगर 3 मांगे नहीं मानी गई तो होगा आंदोलन

पटना : Guru Rahman warns BPSC – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को लेकर जिस तरह से बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर शुक्रवार की दोपहर जमकर लाठीचार्ज हुआ। ठीक उसके बाज पटना से गुरुओं ने छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाकर बीपीएससी छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नॉर्मलाइजेशन खत्म करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए थे।

Guru Rahman warns BPSC :

गुरु रहमान ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत में कहा कि अगर बीपीएससी आयोग हमारी तीन मांगों को नहीं मानी तो आंदोलन जारी रहेगा। उनकी तीन मांगे है, पहला की नॉर्मलाइजेशन को पूरी तरह से खत्म किया जाए। दूसरी मांग की वेबसाइट को ओपन किया जाए और 80 हजार छात्रों को फिर से फार्म भरने दिया जाए। तीसरी मांग यह है कि बीपीएससी एक्जाम की डेट आगे बढ़ायी जाए।

यह भी देखें :

Guru Rahman warns BPSC :

आपको बता दें कि पटना जिला प्रशासन की ओर से छात्र नेता दिलीप कुमार सहित गुरु रहमान और खान सर को डिटेंड किया गया था।‌ फिर देर रात उनमें से गुरु रहमान और खान सर को छोड़ दिया गया। मगर छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इन्हीं विषयों पर गुरु रहमान सर ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत की।

यह भी पढ़े : खान सर के X हैंडल से भ्रामक पोस्ट करने का आरोप, FIR दर्ज

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: