Friday, September 26, 2025

Related Posts

भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

मोतिहारी : मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी अमीर भगत और सरहरी निवासी जगदीश भगत सरहरी के एक ही जमीन पर दोनों व्यक्ति अपना अपना दावा करते हैं। दोनों पक्ष जमीन का कागज अपने नाम पर होने की बात कहते है। इसी बीच उस जमीन पर जगदीश भगत के लोगों के द्वारा कब्जा करने का प्रयाय किया गया।

सुबह दोनों पक्ष के लोग उस जमीन पर पहुंच गए, पहले कहासुनी हुई, फिर हुई जमकर मारपीट

आपको बता दें कि इसी बीच इसकी खबर दूसरे पक्ष के अमीर भगत कें लोगों को मिलीं बुधवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग उस जमीन पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के द्वारा कहासुनी होने लगी। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि लाठी डंडों से जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें करीब आधा दर्जन दोनों पक्ष के घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाया। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच कर मामले को शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : GMCH में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, शिकायत करने पर गार्डों ने की मारपीट

सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe