Friday, August 8, 2025

Related Posts

थर्मोकोल पर बैठकर आधा दर्जन युवक कर रहे थे शरारत, बीच गंगा में डूबने लगे, SSB के जवानों ने…

पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना के भद्र घाट गंगा नदी में रविवार को थर्मोकोल पर बैठकर आधा दर्जन शरारती युवक शरारत कर रहे थे। इसी दौरान युवकों धीरे-धीरे बीच गंगा में पहुंच गए। इसके बाद सभी युवक डूबने लगे। युवकों को डूबते देख पटना के भद्र घाट में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) जवानों को नजर पड़ी। एसएसबी जवानों ने युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया और सभी को सकुशल बचा लिया।

Video में देख सकते हैं, थर्मोकोल नाव पर सवार होकर आधा दर्जन युवक शरारत कर रहे थे

आपको बता दें कि वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे थर्मोकोल नाव पर सवार होकर आधा दर्जन युवक शरारत कर रहे थे। बीच गंगा में जाकर थर्माकोल से बने नाव में डूबने लगे और इसके बाद चिल्लाने लगे। इसके बाद सशस्त्र सीमा बल में तैनात अधिकारियों ने रेस्क्यू कर सभी युवकों को सकुशल बचा लिया है। एसएसबी के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कई युवकों को सूचना गंगा नदी में डूबने की मिली थी। इसके बाद सहायक कमांडेंट अजीत कुमार जडेजा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी युवकों को बचा लिया गया है। सभी युवक पटना के खाजेकलां थाना के पानी टंकी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े : अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून कर की हत्या…

उमेश चौबे की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe