Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घाघरा गांव के चामा खूंटियारी जंगल में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक सोमरा कुजुर (पिता – जयु कुजुर) की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।
Ranchi: युवक का अधजला शव मिला
मंगलवार सुबह बेड़ो पुलिस को सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जंगल से युवक का अधजला शव बरामद किया है। शव की स्थिति बेहद भयावह थी। जानकारी के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई और बाद में शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि पहचान छुपाई जा सके।
Ranchi: मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच में पता चला कि मृतक शारीरिक रूप से दिव्यांग था और स्थानीय निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Highlights