हालत-ए-बिहार, जदयू नेता का दर्द पत्नी उनकी नहीं नक्सली कंमाडर की मानती है बात

हालत-ए-बिहार, जदयू नेता का दर्द पत्नी उनकी नहीं नक्सली कंमाडर की मानती है बात

Patna-जदयू नेता का दर्द- जदयू नेता अवधेश लाल ने सीएम नीतीश कुमार से अपनी पत्नी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है.

सुरक्षा की गुहार लगाने सीएम आवास पहुंचे अवधेश लाल के साथ उनकी मां और बहन भी थी.

अवधेश लाल ने बताया कि वह जदयू का पुराना कार्यकर्ता हैं.

उनकी पत्नी नक्सली संगठन के कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आकर बार-बार उन पर अनर्गल आरोप लगाती रहती है.

कई बार थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवा चुकी है.

चाहे कितना भी समझा लो वह उनकी बात नहीं सुनती, वह नक्सली संगठन मनोज लालदेव की बातों पर चलती है.

इस मामले में एक बार समझौता भी हुआ है.

लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. थक हार अब मुख्यमंत्री से फरियाद करने पहुंचा हूँ.

अवधेश लाल देव का कहना है कि वह अपने बेटे और बेटी को पटना में रहकर पढ़ाई करवा रहे हैं.

लेकिन इसके बाद भी उन्हे बार-बार परेशान किया जा रहा है.

अवधेश लाल ने इस मामले  में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर न्याय दिलवाने की गुहार लगायी है.

देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में मुख्यमंत्री क्या निर्णय लेते हैं.

फिलहाल सबकी निगाहें इस मामले में प्रशासन के कदम पर लगी हुई है.

रिपोर्ट-शक्ति

https://22scope.com/latest-news/the-case-of-the-murder-of-jdu-leader-echoed-in-the-house-the-left-parties-demanded-action/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =