क्वार्टर में कनीय अभियंता का लटका हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

कनीय अभियंता का लटका हुआ मिला शव

रजरप्पा. गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता सुधांशु कुमार (30 वर्ष) का शव शनिवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के 1 बी /2 क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। वह रामगढ़ जिला के भुरकुंडा चिकोर का रहने वाला था।

बताया जाता है कि 16 फरवरी को वह ड्यूटी से आने के बाद क्वार्टर में था। सुबह देर तक क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुलने पर आज पास के लोगों को चिंता हुई। साथ ही, उनके परिजन भी लगातार उन्हें फोन कर रहे थे। कॉल रिसीव नहीं करने पर परिजनों ने इसकी सूचना रजरप्पा थाना में दी। तत्पश्चात थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल घटनास्थल पहुंचे और क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।

फिलहाल मृतक कनीय अभियंता के परिजनों के समक्ष कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बड़कीपोना निवासी किरण महतो रजरप्पा के टाउनशिप में कार्यरत है। इन्हीं के नाम पर क्वार्टर आवंटन है, जिसमें जेई रहता था।

रजरप्पा से विजय चन्द्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: