पटना : बिहार में सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी ने बड़ी बात कही दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई भी भ्रष्टाचार हो वह बच नहीं सकता है। हमारी सरकार ना किसी को बचाती है ना किसी को फंसाती है। वहीं मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि याद करिए 1990 में जब गोली चलती थी उस समय क्या हाल था। आज तो जो भी गड़बड़ी करता है उसको सलाखों के पीछे जाना पड़ता है। वहीं देश की बजट को लेकर कहा कि एनडीए के सरकार और हमारे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हमेशा गरीबों को हित के लिए बजट लाती हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार भी उसी तरह बजट आएगा।
यह भी पढ़े : श्रीनिवास ने कहा- अगले विधानसभा चुनाव में नई टेक्नीशियन की होगी व्यवस्था
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट