Saturday, July 12, 2025

Related Posts

श्रीनिवास ने कहा- अगले विधानसभा चुनाव में नई टेक्नीशियन की होगी व्यवस्था

पटना : पूरे देश में आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी पटना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास सहित कई बीएलओ पदाधिकारी मौजूद रहे। बिहार निर्वाचन आयोग ने उन पदाधिकारियों को सम्मानित किया जो लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाग लिया था।

आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दल तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। आज पटना के अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और बिहार निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवास मौजूद रहे।

यह भी देखें :

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि आज वैसे अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिनके नेतृत्व में पिछला चुनाव अच्छे तरीके से संपन्न हुई है। इसके साथ निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी एच श्रीनिवास ने कहा कि निर्वाचन आयोग उन पदाधिकारी को सम्मानित किया जिनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव संपन्न हुई। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। सौभाग्य की बात है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमलोग और नई टेक्नीशियन की व्यवस्था करने जा रहे हैं। वहीं मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सम्मानित बीएलओ ने कहा कि हमें सौभाग्य प्राप्त हुई कि हमने इनलोगों के हाथ से सम्मानित हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हमलोग अच्छे तरीके से परफॉर्मेंस करके दिखाएंगे।

यह भी पढ़े : DM ने मतदाता दिवस पर युवाओं से की अपील, कहा- वोटर कार्ड जरूर बनाएं

विवेक रंजन की रिपोर्ट