सीवान : सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में कुछ दबंग युवकों ने न सिर्फ खुलेआम पिस्टल लहराई, बल्कि हर्ष फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरौंदा के बालबांगरा गांव में आयोजित शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। लेकिन इस खुशी के मौके पर कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ दिया।
Highlights
दबंग युवक स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ लगा रहे हैं ठुमके
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवक स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहे हैं और एक के बाद एक हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब एक नहीं, बल्कि दो-तीन पिस्टल खुलेआम लहराई गईं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन किसी ने इन दबंगों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हम लोग आए थे, आर्केस्ट्रा देख रहे थे। तभी कुछ लड़के स्टेज पर चढ़कर पिस्टल लहराने लगे और फायरिंग करने लगे। सब लोग डर गए थे।
यह भी देखें :
प्रशासन की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं सवाल
इस पूरे मामले पर प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिरकार इतनी संख्या में अवैध हथियार युवकों के पास कैसे पहुंचे और जब ये लोग खुलेआम फायरिंग कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी। महाराजगंज एसडीपीओ ने बताया कि हमें इस घटना का वीडियो मिला है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक इन दबंगों पर शिकंजा कसती है। साथ ही ये सवाल भी बना हुआ है कि आखिर शादी-ब्याह जैसे खुशियों के मौकों पर हर्ष फायरिंग का ये सिलसिला कब थमेगा। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी। ऐसे मामलों में प्रशासन को और सख्ती बरतने की जरूरत है, ताकि कोई भी शख्स इस तरह कानून की धज्जियां न उड़ा सके।
यह भी पढ़े : हर्ष फायरिंग कांड में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार
कुमार रवि की रिपोर्ट