जयमाला की खुशियों को हर्ष फायरिंग ने गम में बदला, दो घायल

Arrah: भोजपुर में जयमाल की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब हर्ष फायरिंग

में एक व्यवसायी समेत दो लोगों को गोली लग गई.

घटना भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है.

बताया गया कि शादी समारोह में जयमाल के बीच नाच-गाना

कार्यक्रम भी चल रहा था. इस दौरान हर्ष फायरिंग की गई

जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.


जख्मियों में पवन थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव निवासी

अयोध्या साह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद साह एवं राजकुमार साह का 22 वर्षीय पुत्र मनोज साह उर्फ रजनी है. जख्मी विनोद साह पेशे से व्यवसायी हैं. नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो में उनका छड़ का दुकान है.

हर्ष फायरिंग – घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी

विनोद साह को दाहिने हाथ एवं मनोज साह उर्फ रजनी को बायें हाथ में गोली लगी है, जो आर-पार हो गई है. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. देखते ही देखते शादी में भगदड़ मच गई.
सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज नीता कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई

रिपोर्ट: नेहा गुप्ता

Share with family and friends: