रांची: जैसे-जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे झारखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।
इसको लेकर कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से यही कहा है समय पर सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी लेकिन सही समय कब आएगा इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
विपक्षी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा जिस आधार पर हुआ था इससे नाराज होकर भाकपा माले और सीपीआई पहले ही विपक्षी गठबंधन से अलग हो चुकी है और जो सूचना मिल रही है उसे ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि राजद भी काफी दिनों तक विपक्षी गठबंधन के साथ नहीं रहने वाली।
लालू ने जहां पलामू से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है वहीं चतरा लोकसभा सीट पर भी उसकी नजर है इस परिस्थिति में कांग्रेस आगे क्या करती है यह आने वाला समय ही बताएगा। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची जरूर वायरल हो रही है लेकिन यह कितना सही है इसकी जानकारी झारखंड कांग्रेस इकाई के पास भी नहीं।
सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही लगातार देरी के बारे में कांग्रेस सूत्र बता रहे हैं कि राज्य के जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने वाली है उनमें से कई पर अभी एक से ज्यादा दावेदार हैं जिनमें से एक प्रत्याशी को चुनने में कांग्रेस सफल नहीं हो पा रही है।
दूसरी तरफ लालू और अपने अन्य सहयोगियों की महत्वकांक्षा से भी कांग्रेस में परेशानी है यह काफी मजेदार होने वाला है कि आने वाले समय में कांग्रेस अपने उम्मीदवार कितने सीटों पर उतारती है और विपक्षी गठबंधन कांग्रेस का कब तक समर्थन करता हैं।

