Hazaribagh : हजारीबाग में 2 फरवरी को सांसद विवाह उत्सव के तहत 101 सामूहिक विवाह हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा हजारीबाग के ही कर्जन ग्राउंड में करवाया जा रहा है यानी हजारीबाग का कर्जन ग्राउंड 101 ऐतिहासिक शादियों का 2 फरवरी को गवाह बनेगा।
Highlights

Hazaribagh : सांसद सामूहिक विवाह उत्सव के तैयारी अंतिम दौर पर
आपको बता दूं इसके लिए वैसे परिवारों को चुना गया है जो एकदम गरीब है और अपनी बच्चों की ग्रैंड शादियां नहीं करवा सकते थे। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव के तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है खुद सांसद भी दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद इन सब चीजों पर नजर बनाए हुए हैं तो यहां इनका पूरा परिवार खुद उनकी पत्नी निशा जायसवाल पुत्र करण जायसवाल सहित संसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सभी चीजों को नजर बनाए हुए हैं एवं तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
2 फरवरी को बाकायदा 101 दूल्हे का बरात निकलेगा बाजा गज भी बजेगा नृत्य भी होगा और पटाखे भी फूटेंगे तो वही इस शादी का गवाह हजारीबाग के 50000 से ज्यादा लोग बनेंगे तो वही भाजपा एवं राज्य के कई बड़े नेता केंद्रीय नेता भी इस शादी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट–