Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Hazaribagh Accident : खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन की मौत, दो गंभीर…

Hazaribagh Accident : हजारीबाग में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटी है जहां एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना मांडू थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुट गई है।

तीन की मौत दो गंभीर रुप से घायल

मृतको की पहचान पिंटू कुमार, सीमा देवी और अरुण देवी के रुप में हुई है वहीं द्वारिका मंडल अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर स्थति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Hazaribagh Accident : एक ही कार पर सवार होकर पतरातू जा रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 5 लोग एक ही कार में सवार होकर रामगढ़ जिले के पतरातू के बलकुदरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान मांडू थाना के पास ही कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि तुरंत आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जबतक पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से निकाली तबतक तीन लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe