Hazaribagh: बरकट्ठा में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सिलसिले में पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी और चलकुशा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पलमा मोड़ के पास से बीती रात को बालू लदे तीन टीपर वाहनों को जब्त किया है।
Hazaribagh: बरकट्ठा में बालू की अवैध ढुलाई
थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बराकर नदी से बालू लादकर कुछ वाहन निकल रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को पलमा मोड़ के पास पकड़ लिया। इस मामले को लेकर चलकुशा थाना में कांड संख्या 42/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बरकट्ठा से पीयूष पाण्डेय की रिपोर्ट
Highlights