Hazaribagh : नशा के कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई बरही चौक पर की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बस से नशे की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रांची से बिहार जा रही बिहार राज्य परिवहन निगम की बस को रोका और उसकी तलाशी ली।
ये भी पढ़ें- Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Hazaribagh : प्लास्टिक के बोरे में कार्टून में रखा था गांजा
तलाशी के दौरान बस की डिक्की में रखे प्लास्टिक के बोरे से एक कार्टन मिला, जिसमें छह पैकेट गांजा छिपाकर रखा गया था। पूछताछ में बस कंडक्टर ने एक संदिग्ध युवक की ओर इशारा किया, जिसे हिरासत में लिया गया। युवक की पहचान गया (बिहार) निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में रंजन कुमार ने गांजा का मालिकाना स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
गांजा जब्ती की इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बरही थाना प्रभारी खुद मौके पर मौजूद रहे। बरामद माल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि गांजा सप्लाई से जुड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके।
ये भी पढ़ें- Ranchi : गर्भ में जुड़वा बच्चों की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu Murder : शादी के बाद भी प्रेम संबंध, युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…
Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
Highlights