Hazaribagh : हजारीबाग बड़कागांव मुख्य पथ के बुढ़ना घाटी में देर रात सिमेंट लदी ट्रक JH-02BP1433 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में घटनास्थल पर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक की पहचान राजु कुमार के रुप में हुई है जो कि बिहार के औरंगाबाद जिला के पौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठक बिघा गांव का रहने वाला था।
Highlights
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : ओड़िशा से बंगाल जा रही बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक गिरफ्तार…
Hazaribagh : पुलिस व सीआईएसएफ की क्यूआरटी की टीम ने चलाया बचाव कार्य
घटना की सूचना पर बड़कागांव थाने की पुलिस व सीआईएसएफ की क्यूआरटी के जवान व स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य किया गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से शव को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : लोहे के पाइप से पीटकर छोटू रंगसाज की हत्या, तीन गंभीर…
घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक दुर्घटना की घटना की तीखे मोड़ व ढलान और कोयला ट्रांसपोर्टिंग की गाड़ियों के परिचालन के कारण अक्सर इस सड़क पर बुढ़ना घाटी व इसके नीचे घाटी क्षेत्र घटित होते रहता है। इस पर यातायात नियमों का सही तरीके से पालन व पथ विभाग के पदाधिकारियों को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे ऐसी घटनाएं कम हो।