Hazaribagh Crime : दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, नजीत और उदय साव हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार…

Hazaribagh Crime : दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, नजीत और उदय साव हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार...

Hazaribagh Crime : हजारीबाग के दो बहुचर्चित हत्याकांड मामले का उद्वेदन किया गया है। जिसमें मंजीत यादव हत्या और उदय साव हत्याकांड शामिल है। वही हजारीबाग पुलिस का यह भी कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जमीन वर्चस्व की लड़ाई में दोनों की हत्या हुई है।

ये भी पढ़ें- Garhwa Arrest : सत्या पासवान हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, देसी कट्टा सहित… 

हजारीबाग पुलिस ने बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड मामले की गुत्थी लगभग सुलझा ली है। सीडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मंजीत यादव हत्याकांड मामले में निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो हजारीबाग के मंडई खुर्द लोसिंगाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले में दो अन्य आरोपी हेमंत और राजकुमार फरार चल रहे हैं।

Hazaribagh Crime : बाकी आरोपी अभी भी फरार

जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट की मांग की गई है। मंजीत यादव को आखिर किस शूटर ने गोली मारी है इसकी भी तलाश अभी की जा रही है। इसे लेकर एसआईटी का गठन भी किया गया है। निरंजन की गिरफ्तारी चरही से की गई है। मनजीत हत्याकांड मामले में राहुल पासवान एवं निरंजन यादव के ऊपर रेकी करने का बात प्रकाश में आया है।

Hazaribagh Crime : मृतक की फाइल फोटो
Hazaribagh Crime : मृतक की फाइल फोटो

ये भी पढ़ें- Gumla Crime : प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, सामग्री बरामद 

मंजीत की हत्या 29 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के सामने खिरगांव सिरका में गोली मारकर कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी था। उनके परिजन धरना देकर प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहे थे। मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन में राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनंद वर्मा, रामा सोनी और हेमंत महतो के ऊपर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया था। मंजीत यादव पूर्व रामनवमी समिति अध्यक्ष रह चुका है और उसकी पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद है।

जमीन के वर्चस्व को लेकर हुई थी हत्या

हजारीबाग पुलिस ने उदय साव हत्याकांड मामले में संतोष कुमार मेहता और राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार हजारीबाग के ही रहने वाले हैं। वहीं राहुल पासवान चतरा जिला निवासी है। इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। कांड उद्वेदन के दौरान मंजीत यादव की हत्याकांड में शामिल रेकी करने वाले राहुल पासवान को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं राहुल पासवान भी उदय साहू पर भी हत्याकांड में रेकी करने का आरोप लगा है।

इन दोनों से पूछताछ के दौरान साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है। उसके निशानदेही पर 68 पीस साइन किया हुआ चेक बरामद किया गया है। जिसमें कुल एक करोड़ 31 लाख रुपए का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ बरामद किया गया है। चेक में हस्ताक्षर अलग-अलग लोगों का है। राहुल पासवान का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। इस हत्याकांड में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है वह मृतक उदय साहू का पार्टनर है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : JSSC-CGL परीक्षा आयोजित करने वाली ऐजेंसी की याचिका खारिज, जाने क्या है पूरा मामला… 

इन हत्याकांड में राहुल पासवान एक ऐसा आरोपी है जिसकी संलिप्त दोनों मामले में है। हजारीबाग पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर अभी भी जांच चल रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में जेल में बंद नरेश साव की भी भूमिका बताई जा रही है। वह उदय साव को धमकी भी दे रहा था। हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी भी संतोष मेहता ने देने की बात कही थी, लेकिन अब तक हजारीबाग पुलिस नरेश साव से पूछताछ नहीं की है।

साये के साथ साथ रहने वाले दोस्त ने ही कर दी हत्या

हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे। उदय साहू हत्याकांड मामले में संतोष कुमार मेहता जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह घटना वाले दिन अस्पताल में मौजूद भी था और काफी भावुक भी था। जमीन की खरीद बिक्री और वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या कर दी गई है। संतोष कुमार मेहता हमेशा साये की तरह उदय साव के साथ रहता था।

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : बीच रास्ते से दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस… 

जिस दिन हत्या हुई उस दिन वह अपनी पत्नी और मृतक उदय साव की पत्नी के साथ रांची गया था। उसे ही गोली लगने की सूचना मिली थी उस वक्त वह हजारीबाग के जिला मोड़ के पास था। सूचना मिलने के बाद उदय साव का शव लेकर अस्पताल पहुंचा था। इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई थी।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

Share with family and friends: