Hazaribagh: बुधवार की देर रात जिले के चौपारण दनुआ घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने NH-19 पर गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया है। इस हादसे में दो ट्रक और एक कंटेनर पलट गए, जबकि एक ट्रेलर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Hazaribagh: दनुआ घाटी में देर रात हादसा
हादसे की जानकारी मिलते ही चौपारण थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल ट्रक चालक को मलबे से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इस घटना के बाद वाहनों को सड़क से हटाने में काफी समय लग गया, जिसके कारण सुबह तक NH-19 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। इस जाम ने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों को भी घंटों तक परेशान किया।
चौपारण से चंदन राणा की रिपोर्ट
Highlights