Hazaribagh डीसी का बड़ा एक्शन, 6 सीओ को किया शो-कॉज…

Hazaribagh

Hazaribagh : हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय इन दिनों काफी एक्शन मूड में दिख रही है। रांची में सीएम चंपई सोरेन की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद हजारीबाग लौटते ही 6 अंचल कार्यालय पर कड़ी कार्रवाई की है। डीसी ने सभी से दो दिनों में स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : राजस्थान गैंग का डोडा पकड़ाया, कई बोरों में… 

यह कार्रवाई वैसे अंचल कार्यालय पर की गई है जहां काफी संख्या में म्यूटेशन एलपीसी तथा अन्य मामले लंबित है एवं बिना कारण बताएं काफी संख्या में म्यूटेशन रद्द किए गए हैं। इन 6 अंचल कार्यालय में सदर अंचलकार्यालय, बड़कागांव अंचल कार्यालय, बरकट्टा अंचल कार्यालय, बरही अंचल कार्यालय, पदमा अंचल कार्यालय, कटकमदाग अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी शामिल है।

लंबित मामलो को लेकर कार्रवाई

हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे अंचल कार्यालय जिनमें अतिरिक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है ताकि मामले लंबित न हो फिर भी वहां काफी संख्या में मामले लंबित है लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है वैसे कार्यालय को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Pakur clash : दो समुदाय में झड़प, घर आग के हवाले, पत्थरबाजी और बमबाजी के बीच हुआ… 

उन पर भारतीय दंड संहिता के हिसाब से फाइन भी किया गया है तथा दो दिनों में उनसे जवाब मांगा गया है। वह इस कार्रवाई का लोगों ने भी स्वागत किया है तथा यह अपील भी की है कि यह कार्रवाई लगातार निरंतर जारी रहना चाहिए तथा ऐसी कार्रवाई से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Share with family and friends: