Hazaribagh: हजारीबाग उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है। दारू थाना क्षेत्र के जोनिया गांव में एक बंद घर से 1500 पेटी रम बरामद की है। इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ रुपये बताए जा रहे है। इसकी जानकारी सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू ने दी है।
Highlights
Hazaribagh: 1 करोड़ रुपये की शराब जब्त
हजारीबाग उत्पाद विभाग में दारू थाना के जौनिया गांव में लगभग 1 करोड़ रुपये की रम और शराब जब्त की है। बताया जाता है कि 1500 पेटी शराब घर में छुपा कर रखी गयी थी। इसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली। उत्पाद विभाग ने ऑपरेशन चलाकर शराब जप्त की है।
हाल के दिनों में उत्पाद विभाग हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग को उस वक्त बड़ी सफलता मिली है, जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर दारू थाना क्षेत्र के जैनिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक घर में उत्पाद विभाग में लगभग 1 करोड़ रुपये की अवैध शराब जप्त की गयी।
Hazaribagh: 1500 पेटी में रखी थी शराब
बताया जाता है कि शराब 1500 पेटी में रखी गयी थी। पहले यह सूचना मिली थी कि छोटे पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। जब ऑपरेशन चलाया गया तो उत्पाद विभाग का होश उड़ गया। जब उसने एक घर में 1500 पेटी शराब पायी। अब विभाग शराब जप्त कर उसे कार्यालय ले कर आई है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि शराब असली है या नकली। शराब कहां से लायी गयी और कहां खपाना थ, इसको लेकर भी जांच चल रही है।
Hazaribagh: रम मेड इन कर्नाटका की
सहायक उत्पाद आयुक्त की माने तो जो रम इस अभियान में बरामद हुई है, वह झारखंड में सेल नहीं होती है और मेड इन कर्नाटका की है। यानी यहां कर्नाटक से अवैध तरीके से लायी गयी है। अब विभाग या पता लगाने में लगा है कि इसे कहां खपाने ने की तैयारी चल रही थी।
शशांक शेखर की रिपोर्ट