Hazaribagh: अनीता देवी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों ने दिया धरना, CBI से जांच कराने की मांग की

Hazaribagh

Hazaribagh: तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की मृतक पत्नी अनीता देवी को न्याय दिलाने के लिए मृतका के परिवार वालों ने हजारीबाग समाहरणालय भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान उन्हें समाजसेवी और हजारीबाग के आम लोगों का साथ मिला। इस दौरान मृतका के भाई ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

Hazaribagh: मृतका के परिजनों ने दिया धरना

हजारीबाग सदर के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी अनीता देवी को आग के हवाले कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतका के भाई पूरे परिवार के साथ हजारीबाग के समाहरणालय भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इसमें उन्हें हजारीबाग के समाजसेवी एवं आम लोगों का भी भरपूर साथ मिला।

Hazaribagh: मृतका के भाई ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की

अनीता देवी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने कहा है कि इस मामले की जांच को लेकर जो SIT टीम हजारीबाग में बनाई गई है, उन पर उन्हें भरोसा नहीं है। वे इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज इस धरने के बाद भी जिला प्रशासन उन्हें और उनकी बहन को न्याय नहीं देता है तो इसे लेकर हजारीबाग से रांची तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस धरने में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता भी शामिल हुए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मृतक अनीता देवी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार को संज्ञान लेने को कहा।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: