Hazaribagh: स्वर्ण व्यवसायियों को मिल रही है धमकी, सांसद मनीष जायसवाल ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

Hazaribagh: हजारीबाग में स्वर्ण व्यवसायी दहशत में है। 22 जून को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री ज्वेलर्स पर 7 राउंड गोली चलने के बाद दो अन्य स्वर्ण व्यवसायी को लेवी के लिए धमकी मिली है। धमकी के बाद स्वर्ण व्यवसायी इस बात को लेकर दहशत में है कि कैसे व्यवसाय करें। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दो बार हजारीबाग एसपी से मुलाकात कर व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है।

Hazaribagh: स्वर्ण व्यवसायियों को धमकी

हजारीबाग में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। 22 जून को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री ज्वेलर्स पर 7 राउंड गोली चलने के बाद दो अन्य स्वर्ण व्यवसायियों को धमकी मिली है। 10 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है। घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं। व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग की है।

स्वर्ण व्यवसायी संघ ने सोमवार को भी हजारीबाग सांसद के साथ पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि अज्ञात अपराधी मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए धमकी देते हुए लवी की मांग कर रहे हैं। इसके कारण व्यवसायी प्रतिष्ठान खोलने में भी डर रहे हैं।

Hazaribagh: पुलिस अधीक्षक ने कहा

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि इसे देखते हुए पेट्रोलिंग की गस्ती बढ़ा दी गई है। अलग से पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। जितनी भी धमकी मिली है, सभी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे। उन्होंने स्वर्ण व्यवसायियों को विश्वास दिलाया है कि पुलिस सभी व्यवसायियों को सुरक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। ऐसी कोई भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी, जो पहले हुई है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img