Hazaribagh: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए केरेडारी थाना क्षेत्र में हुए डेढ़ करोड़ रुपये के सोना चोरी कांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 264 ग्राम सोने के आभूषण, 444 ग्राम चांदी, सात मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सोने और चांदी की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
सोना चोरी – कैसे हुआ खुलासाः
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि 2 अक्टूबर को केरेडारी थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ निवासी कुलदीप सोनी के घर में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने शाम के समय घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व सदर व बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोदवे गांव के पास से रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित कुमार और संतु कुमार को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश कुमार, राजेश सोनी और राहुल कुमार को भी पकड़ा।
गिरोह की भूमिका और आपराधिक इतिहासः
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यह संगठित चोरी गिरोह है, जिसमें सोना गलाने वाला, रेकी करने वाला और चोरी करने वाला — सभी शामिल हैं। मुख्य आरोपी मुकेश कुमार (निवासी कुठान, केरेडारी) पहले भी लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सुमित कुमार गुप्ता (बड़कागांव) सदर थाना क्षेत्र में गृहभेदन और स्कूटी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं राजेश सोनी पहले बैंक फ्रॉड के आरोप में जेल गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुलदीप सोनी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने बाहर गए हैं। इसके बाद मुकेश कुमार और राहुल कुमार ने घर की रेकी की, जबकि अन्य आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाईः
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जिले में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे रोकने के लिए अब बड़े पैमाने पर सुरक्षा योजना और विशेष गश्ती व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि केरेडारी कांड का खुलासा पुलिस के लिए राहत की बात है, लेकिन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सतर्कता और निगरानी और कड़ी की जाएगी।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights
