हजारीबाग की मुखिया अर्चना हेंब्रम ने पति का विवाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तक पहुंचा

हजारीबाग की मुखिया अर्चना हेंब्रम ने पति का विवाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तक पहुंचा

हजारीबाग:  जिले के चौपारण प्रखंड के चौर दहा पंचायत की मुखिया अर्चना हेंब्रम का अपने पति रविरंजन कुमार यादव के साथ विवाद अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तक पहुंच गया है। अर्चना हेंब्रम ने आयोग की सदस्या आशा लकड़ा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अर्चना का आरोप है कि 2022 में कोर्ट मैरिज के बाद से उनके साथ जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आयोग की सदस्या आशा लकड़ा ने उन्हें हर संभव मदद और न्याय का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

हजारीबाग में सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत

हजारीबाग  में भीषण सड़क दुर्घटना में ऑल्टो कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा यूपी मोड़ के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने ऑल्टो को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान राहुल अग्रवाल, दीपेश प्रसाद, और चालक हेमंत प्रसाद के रूप में हुई है, जो रामगढ़ जिले के पेटर के निवासी थे। हादसे के वक्त वे हजारीबाग से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर लौट रहे थे।

Share with family and friends: