Hazaribagh : नगर विकास एवं पर्यटन के माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू आज 27 अगस्त को हजारीबाग के बरही पहुंचे। इस अवसर पर हजारीबाग क्षेत्र के तिलैया जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर विभिन्न संभावनाओं एवं बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मंत्री ने कहा कि तिलैया जलाशय प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और इसे पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा क्षेत्र में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। बरही वन विभाग के गेस्ट हाउस में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के साथ पर्यटन के अन्य क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान माननीय विधायक मनोज यादव मौजूद थे।
Hazaribagh : डीएमएफटी मद से संचालित मत्स्य केज कल्चर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बरही क्षेत्र के तिलैया डैम में मत्स्य पालन के लिए डीएमएफटी द्वारा संचालित फिश केज कल्चर का बारीकी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र में मत्स्य पालकों के लिए असीम संभावनाएं है।
इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार मौजूद थे।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Bokaro : पार्टनर को फंसाने की थी योजना खुद फंस गए, दो आरोपी गिरफ्तार, मामले का सनसनीखेज खुलासा…
Ranchi : अब विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी-विधानसभा से विधेयक पास
Breaking : सदन में SIR पर भड़के बाबूलाल कहा-बांग्लादेशी रोहिंग्या को वोटर कभी नहीं बनने देगी बीजेपी…
Highlights