Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Hazaribagh: बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों में लगाई आग, तीन दिनों में तीसरी बड़ी घटना 

Hazaribagh: जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जिले में तीन दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। ताजा मामला बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोदलपुरा पंचायत अंतर्गत जोराकाठ गांव का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने एक बड़ी आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की इस घटना में 2 जेसीबी, 2 हाइवा, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर और एक जनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों और अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

रिपोर्टः शशांक शेखर

इसे भी पढ़ेंः कट-ऑफ डेट की आड़ में युवाओं के साथ हो रहा अन्याय- जयराम महतो 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe