Hazaribagh Newborn Case Update: हजारीबाग में 3 दिन की नवजात बच्ची के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची को मां ने ही सहेली को सौंपा था।
Hazaribagh Newborn Case Update हजारीबाग : हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र से सामने आए नवजात बच्ची के कथित अपहरण मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर 3 दिन की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। शुरुआत में मामला बच्चा छिनतई का बताया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सड़क जाम तक की स्थिति बन गई।
हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच के बाद इस पूरे मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।
Key Highlights
हजारीबाग में 3 दिन की नवजात बच्ची कुछ घंटों में बरामद
जांच में सामने आया कि अपहरण की कहानी झूठी थी
आर्थिक तंगी के कारण मां ने बच्ची को सहेली को सौंपा
रोड जाम और हंगामे के बाद पुलिस ने साजिश का किया खुलासा
नवजात बच्ची को सकुशल मां के हवाले किया गया
Hazaribagh Newborn Case Update: जांच में खुलासा, मां ने ही रची थी पूरी साजिश
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि नवजात बच्ची की कोई छिनतई नहीं हुई थी। बच्ची की मां ने ही आर्थिक तंगी और भरण पोषण में असमर्थता के कारण अपनी तीन दिन की बच्ची को अपनी सहेली को सौंप दिया था। महिला के पहले से ही पांच बच्चे हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है।
जब नर्सिंग होम के पास महिला के ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए, तब मां ने घबराहट में पूरे मामले को अपहरण का रूप देते हुए अज्ञात महिला द्वारा बच्ची को ले जाने की कहानी गढ़ दी।
Hazaribagh Newborn Case Update: रोड जाम और हंगामे के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
कथित अपहरण की सूचना के बाद नवाबगंज रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई, जिसके बाद एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी और पूछताछ कर महज तीन से चार घंटे के भीतर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया।
फिलहाल नवजात बच्ची को सकुशल उसकी मां के हवाले कर दिया गया है और महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे मामले के कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है।
Highlights


