Hazaribagh News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल से पहले टेंडर पर सवाल, रद्द करने की मांग तेज

Hazaribagh News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 29वें इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल (झूमर) महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, लेकिन वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से जुड़े टेंडर में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं.

Hazaribagh News: टेंडर नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन टेंडर कोटेशन इनविटेशन नोटिस में टेंडर ओपनिंग की तिथि और समय का उल्लेख नहीं किया गया है, जो टेंडर नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. सामान्य तौर पर किसी भी टेंडर में ओपनिंग डेट और समय निर्धारित होना अनिवार्य होता है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस नियम की अनदेखी किए जाने से टेंडर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सादिक रजाक से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने इसे मानवीय भूल बताते हुए गलती सुधारने की बात कही.

हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि संबंधित टेंडर पहले ही किसी को दिया जा चुका है, जिससे संदेह और गहरा गया है. वहीं छात्र नेता चंदन सिंह ने टेंडर प्रक्रिया को पूरी तरह से गलत बताते हुए मांग की है कि इस टेंडर को तत्काल रद्द किया जाए और नियमों के तहत नए सिरे से पारदर्शी टेंडर जारी किया जाए. उनका आरोप है कि यह प्रक्रिया किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है.

हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…

Ranchi News: CM Hemant Soren ने किया शहर का औचक निरीक्षण, कहा- ‘हमारी सरकार पूरी तरह…’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img