Hazaribagh News: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थाटन के सपने को साकार करने में निरंतर जुटे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत मंगलवार का हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 और वार्ड संख्या 32 से 65 तीर्थ यात्रियों का एक जत्था चार धाम यात्रा के लिए खिरगांव स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से रवाना हुआ. तीर्थ यात्रियों के सम्मान में खुद सांसद मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग खिरगांव स्थित दुर्गा मंडप पहुंचे.
इस यात्रा के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी देते हुए सांकेतिक रूप से बुजुर्ग यात्रियों के पांव पखारा और उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हें रवाना किया गया. इस दौरान उन्हें पहचान पत्र और अल्पाहार भी सांसद सेवा कार्यालय की ओर से भेंट की गई. तीर्थ यात्रियों के रवानगी के दौरान खिरगांव और आसपास के क्षेत्र से लोगों का सैलाब उमड़ा और सभी ने गाजे बाजे के साथ उन्हें उत्तर प्रदेश के काशी, अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए रवाना किया.
Hazaribagh News: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे इस काबिल बनाया: सांसद मनीष जायसवाल
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे इस काबिल बनाया कि एक बेटा और भाई के रूप में क्षेत्र के बुजुर्गों को तीर्थाटन करा पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर मुझे शक्ति प्रदान करेंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा. समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान से एक जन प्रतिनिधि के संवेदना और उनके बौद्धिक चेतना प्रदर्शित होता है, जो सामाजिक रूप से लोगों को जोड़ने और उनके सपने पूरे करने का कार्य कर रहा है.
करीब आधा घंटा डाउन रहा ‘X’, 1300 से अधिक यूजर्स ने दर्ज की शिकायत
Hazaribagh News: ये गणमान्य रहे इस दौरान मौजूद
मौके पर विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, जीवन कुमार मेहता, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मुनेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचन्द प्रसाद, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, लालकिशोर साव, अधिवक्ता सुनील पांडेय, राजीव रंजन, चंद्रिका साहू, संतोष साहू, नरेश कुमार, पीलेश्वर साव, विक्की साव, प्रकाश साव, नारद पांडेय, नारायण गुप्ता, कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी, अजय पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, राज प्रकाश, आर्यन कुमार, रंजीत पाण्डेय, रिंकु वर्मा, शिव प्रजापति, बाबू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights
