Hazaribagh News: हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह इलाज के दौरान चौधरी यादव नामक मरीज की मौत हो गई. जो 30 नवंबर की शाम में हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कीटनाशक दवा का सेवन करने के बाद भर्ती हुए थे. चौधरी यादव की उम्र लगभग 45 साल है. इनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज के दौरान लापरवाही से चौधरी यादव की मौत हुई है. चौधरी यादव की मौत के बाद उनके भतीजे रणधीर कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा लिखे गए इंजेक्शन की जगह पर गलत इंजेक्शन स्लाईन के माध्यम से मरीज को चढ़ा दी गई. इंजेक्शन लगाने से पहले मरीज एकदम ठीक था और डॉक्टर से छुट्टी लेकर घर जाने की मांग कर रहे थे. इसी बीच उन्हें एकाएक जलन की शिकायत होने लगी और उनकी मौत हो गई. इस मामले में वह सभी कसूरवारों पर कार्रवाई की मांग करते हैं.
Hazaribagh News: सांसद मनीष जयसवाल ने की परिजनों से बातचीत
इस मामले की सूचना जब हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल को मिली तो, सांसद मनीष जयसवाल के प्रतिनिधि रंजन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने इस पूरे मामले के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से बहाल लोगों पर सवाल खड़ा किया. सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी इस पूरे मामले में दोषी हैं उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि सांसद मनीष जयसवाल खुद हजारीबाग उपयुक्त शशि प्रकाश सिंह से बात की है. बातचीत के दौरान सांसद मनीष जयसवाल ने पीड़ितों के परिवार वालों का ढाढ़स बंधा और कहा कि जो भी इस मामले के लिए गुनहगार होंगे उसे पर कार्रवाई होगी. फिलहाल अभी सुपरिंटेंडेंट के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जो की पोस्टमार्टम करेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. अगर सही कार्रवाई नहीं होती है तो सांसद मनीष जयसवाल हजारीबाग आने के बाद खुद इस मामले पर संज्ञान लेंगे.
Hazaribagh News: SBMCH के सुपरिंटेंडेंट ने ये कहा
वही इस पूरे मामले पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट अनुकरण पूर्ति ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. जांच चल रही है और एक टीम बनाकर पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है. इस पूरे मामले में अगर कोई दोषी होगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के सदस्य कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights
