Hazaribagh : हजारीबाग में आज योगी आदित्यनाथ की सभा हुई तथा सभा समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्हें सुनने काफी संख्या में लोग बड़कागांव में सभा स्थल पहुंचे। सभा समाप्ति के बाद हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल काफी खुश दिखे तथा उन्होंने कहा कि योगी हिन्दू हृदय सम्राट है तथा हिंदुओं के दिल में बसते है।
उन्होंने कहा कि उनके स्वागत में सभा स्थल पर बुलडोजल भी पहुंचे हुए है तो बड़कागांव का ज्वलंत मुद्दा जो महुदी में रामनवमी जुलुस को लेकर है उस पर भी बात करते हुए सांसद ने कहा कि कोई भी सड़क हजारीबाग सहित पूरे भारत में किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए नहीं रुकेगा। आगे उन्होंने कहा कि जैसा योगी ने कहा कि सरकार बनते ही महुदी का कलंक खत्म किया जाएगा।
Hazaribagh : सदर विधानसभा से रिकॉर्ड मत से जीतेगी बीजेपी
वही हजारीबाग सदर तथा बड़कागांव के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद और रौशन लाल चौधरी भी काफी खुश दिखे तथा प्रदीप प्रसाद ने कहा कि इस बार सदर विधानसभा से बीजेपी रिकॉर्ड मत से जीतेगी। वही प्रदीप प्रसाद ने बंटोगे तो कटोगे का जो नारा योगी आदित्यनाथ ने दिया है उसका समर्थन भी किया।
वही रौशन लाल चौधरी ने भी अपनी जीत का दावा किया तथा कहा कि बड़कागांव में 15 साल से जो एक परिवार का राज है उसे समाप्त किया जाएगा एवं योगी जी की सभा के बाद ये जीत सुनिश्चित हो गई है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—