Hazaribagh: शहर के लोहसिघना पुलिस ने पीयूष पांडे और उसके सहयोगी मोहित सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने, आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने और फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह जानकारी लोहसिघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने दी।
Hazaribagh: पीयूष पांडे के गिरोह का खुलासा
उन्होंने बताया कि पुलिस को पकड़े गए दोनों बदमाश के संबंध में हजारीबाग में किसी अपहरण करने और किसी आपराधिक वारदात देने को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। इसकी खबर पुलिस को लग गई। फिर रांची से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आई। पूछताछ के क्रम में पीयूष पांडे के पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
Hazaribagh: आरोपियों पर आधा दर्जन मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि पीयूष पांडे और मोहित सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पीयूष पांडे पलामू का रहने वाला है। वर्तमान में वह सुखदेव नगर रांची में रहता है, जबकि मोहित सिंह औरंगाबाद का रहने वाला है। रातू थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई है। पीयूष पांडे के खिलाफ आरोप है कि राम किशोर सावंत को सितम्बर 2024 में झारक्राफ्ट के पास से अपहरण कर लिया था। फिर उसे डरा धमका कर कागज पर हस्ताक्षर करा लिया था और उसका वीडियो बनाकर मुक्त कर दिया था। वह पीयूष पांडे के आतंक और डर से मामला दर्ज नहीं कराया था। इन बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
Hazaribagh: तीन नामजद आरोपी की तलाश जारी
हाल के दिनों में जब अपराधियों का वीडियो जारी होने लगा तब उसकी हिम्मत आ गई। फिर उसने लोहसिघना थाना में मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद हजारीबाग पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने गिरोह का खुलासा किया है। तीन अन्य सहयोगियों के नाम बताये हैं। थाना प्रभारी निशांत ने बताया कि इस मामले में अन्य तीन नामजद आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights















