Hazaribagh: जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरी गांव से दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली और नूतन गंझू के रूप में की गई है। दोनों आरोपी चरही थाना क्षेत्र के कजरी गांव के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ हजारीबाग समेत कई थाना क्षेत्रों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Highlights
Hazaribagh: गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेम गंझू पर हत्या, आर्म्स एक्ट सहित तीन गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, नूतन गंझू पर मारपीट, छेड़खानी, धमकी, लूट और सीएलए एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस चल रहा है। इनकी गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ ग्राम कजरी में सटीक कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले इन अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता मिली है।
Hazaribagh: अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस मौके पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अपराध में संलिप्त नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस नक्सलियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
Hazaribagh: दोनों लंबे समय से थे फरार
वहीं हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने यह भी जानकारी दी है कि चारी क्षेत्र में चल रहे एक जल मीनार कार्य में भी कुछ लोगों ने रंगदारी और लूट पाठ करने की कोशिश की थी, जिसमें से 12 लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दो लोग फरार चल रहे थे। इसमें से दोनों यही लोग थे और इन्हें आज 6 साल बाद गिरफ्तार किया गया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट