Hazaribagh : नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने…

Hazaribagh : नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने...

Hazaribagh : नए साल में कोई आपकी खुशी में खलल नहीं डाले इसे लेकर हजारीबाग पुलिस की टीम ने व्यापक तैयारी कर ली है। हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहा पर अब ट्रैफिक पुलिस वैसे लोगों को चिन्हित कर रही है जो नशे की हालत में चार पहिया गाड़ी चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Today : मंडराते बादल ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान में भारी गिरावट, बढ़ेगी ठंड… 

Hazaribagh : चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम
Hazaribagh : चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम

Hazaribagh : ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की गई जांच

इसी क्रम में हजारीबाग के नगवां टोल प्लाजा में ट्रैफिक पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच करते हुए देखी गई.विशेष कर बिहार के गाड़ियों को चिन्हित कर अल्कोहल जांच किया गया। दरअसल बिहार में शराबबंदी है ऐसे में झारखंड पहुंचने के साथ ही कई ऐसे लोग हैं जो शराब का सेवन कर लेते हैं। उनकी लापरवाही के चलते दुर्घटना हो जाती है।

ये भी पढ़ें-Palamu Murder : युवती को फोन कर बाहर बुलाया और सिर पर मार दी गोली, मौत… 

इस आलोक में बिहार के तमाम गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। गाड़ी चालक का ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच किया गया। जांच के क्रम में नशे के हालात में पाए गए चालकों के खिलाफ फाइन भी काटा गया है हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है की अगर कोई चालक नशे की हालत में पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

Share with family and friends: