Hazaribagh: जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत खिवई पंचायत स्थित घाघरा डैम में एक बड़ा हादसा हो गया। डैम में नहाने के दौरान पैर फिसलने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशीष कुमार पासवान (निवासी बनादाग, कटकमदाग) और विशाल कुमार राम (निवासी बहेरी ओरिया, सदर) के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है।
Hazaribagh: मंईयां सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आए थे
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मंईयां सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में घाघरा डैम क्षेत्र में पहुंचे थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे डैम के किनारे कुछ समय के लिए रुके और नहाने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से पत्थर पर गिर गए और उनकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकाल कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम वार्ड भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Hazaribagh: डैम में सुरक्षा की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से डैम में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो सकें। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights