कारगिल दिवस के दिन शहीद स्मारक में पसरी गंदगी को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा किया गया साफ सफाई

कारगिल दिवस के दिन शहीद स्मारक में पसरी गंदगी को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा किया गया साफ सफाई

हजारीबाग: 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न किया हजारीबाग में भी कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हर कोई शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर उजागर किया परंतु शहीद स्मारक स्थल पर गंदगी का अंबार लग गया,शनिवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के उपरांत संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देशानुसार   रविवार को हजारीबाग यूथ विंग संस्था के द्वारा शहीद स्मारक की साफ-सफाई कर एक सराहनीय कदम समाज के प्रति पेश किया गया है।

यह कार्य न केवल शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि समाज में उनके योगदान को याद रखने और उनकी वीरता को सलाम करने का भी एक तरीका है। साफ-सफाई के माध्यम से स्मारक की सुंदरता और संरक्षा बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

टीम ने शहीद स्मारक स्थल की समुचित साफ सफाई  किया। हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम रविवार को सुबह 7:00 से 9:00 तक श्रमदान किया। शहीद स्मारक उन वीरों की याद दिलाते हैं जिन्होंने देश की रक्षा और सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी स्थल पर सफाई अभियान आयोजित कर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना का एक महत्वपूर्ण पल रहा हजारीबाग यूथ विंग का।

समाज के प्रति सेवा भाव से पिछले तीन वर्षों से निरंतर कार्य करते आ रही है। साफ सफाई अभियान में हजारीबाग यूथ विंग के उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,अभिषेक पांडे, गुंजन मद्धेशिया,विकास तिवारी,विजय कुमार साहू,प्रणीत जैन,मो. ताजुद्दीन,प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि कारगिल दिवस के शुभ अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई स्मारक स्थल की गंदगी को दिखलाया गया रविवार की सुबह पूरी टीम शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर साफ सफाई कर समाज के प्रति एक बेहतर संदेश दिया साथ ही कहा इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता बढ़ती है।

लोगों को शहीदों के बलिदान के बारे में जानकारी मिलती है, केवल तस्वीर खींचना ही मकसद न रखी। उनके योगदान को समझे। साथ ही कहा कि जल्द ही हजारीबाग यूथ विंग सप्ताह में एक दिन शहर में श्रमदान करेगी। मौके पर वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने कहा कि बदलते वक्त के साथ तस्वीर खींचना काफी जरूरी है आप तस्वीरों में केवल कारगिल दिवस को कैद मत कीजिए शहीद स्मारक को स्वच्छ रखना इतनी बड़ी श्रद्धांजलि है जितनी बड़ी हम लोग कारगिल दिवस के दिन उन्हें पुष्प अर्पित कर करते हैं।

Share with family and friends: