‘वो चाय बेचकर PM बन गए, अब चाय बेचने को मजबूर हैं युवा’

राष्ट्रीय अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कार्यकर्ताओं और विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने का किया आह्वान

नई दिल्ली : वो चाय बेचकर PM बन गए– आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने उपस्थित

वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 75 साल में चाय के दुकान से पीएम बन गये,

लेकिन उनके आठ साल के सरकार में एमबीए किया हुआ नौजवान चाय के दुकान चलाने पहुंच गया.

ऐसे में जनता को फैसला करना है कि देश को एकजुट रखना है या तोड़ना है.

देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. वहीं मोदी सरकार संविधान की जगह RSS का एजेंडा लागू करने में लगी है.

इस सरकार को बढ़ती महंगाई और बेरोजगार पर कोई चिंता नहीं है.

वो चाय बेचकर PM बन गए: देश का संविधान और लोकतंत्र तबाह करने में लगी है BJP

तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा हुकूमत में बैठे लोग देश के संविधान

और देश का लोकतंत्र तबाह करने में लगे हुए हैं, हम 2024 के चुनौती को स्वीकार करते हैं,

जिसके लिए तालकटोरा से ताल ठोकने आए हैं. विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने में जुटे हुए थे

भाजपा के लोग, बिहार की धरती में लालू जी ने भाजपा को ही बाहर कर दिया.

बिहार में सात दल एक साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, भाजपा अकेले खड़ी है.

बिहार में जो हुआ है उससे देश में उम्मीद जगी है,

अब लोग कह रहे हैं कि जो बिहार में हुआ वो देश में भी हो सकता है.

देश के सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे.

अपने निजी महत्वाकांक्षाओं को अलग कर देश के लिये एकजुट होने की जरूरत है.

हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करती है बीजेपी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी केवल हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करना जानती है.

बिना जान लिए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद हैं जो कहते हैं कि

मुसलमान दुकानदारों से सामान मत खरीदिये. ऐसे लोगों की मानसिकता को बदला नहीं जा सकता है. हम जो डीजल-पेट्रोल खरीदते हैं वह भी ऐसे देश से आता हैं जहां ज्यादातर मुस्लिम रहते हैं. ऐसे में बीजेपी के लोगों को डीजल-पेट्रोल लेना भी बंद कर देना चाहिए.

वो चाय बेचकर PM बन गए: बीजेपी से सतर्क रहने की जरुरत

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हमें जितनी लड़ाई लड़नी पड़े, हम लड़ेंगे. उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी से सतर्क रहने की जरुरत है. बीजेपी ऐसी पार्टी हो जो अपनी रैली में लोगों को लालच देकर बुलाती है. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विशाल महासभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वरिष्ट नेता शरद यादव समेत आरजेडी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

Video thumbnail
लोहरदगा में पहलगाम में आतंकी हमले पर मुस्लिम समुदाय ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
02:06
Video thumbnail
Ashirwad Engicon लेकर आया है सुंदरलाल सिटी, न्यूज़ 22 स्कोप संवाददाता से CMD की बातचीत | Patna
05:50
Video thumbnail
पूर्व CM बाबूलाल मरांडी की भतीजी से रिश्वत की मांग! सिस्टम की पोल खोलते ज्योति मरांडी का फूटा गुस्सा
14:32
Video thumbnail
डीलिस्टिंग पर बोले चंपई सोरेन, धर्म बदला तो आरक्षण .... #Shorts | 22Scope
00:41
Video thumbnail
CPI-ML ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार पर उठाए सवाल, कहा - VIP के लिए सुरक्षा और आम लोगो के लिए
23:03
Video thumbnail
चंपई सोरेन ने डीलिस्टिंग को लेकर कांग्रेस पर उठाये कई सवाल, कांग्रेस ने कहा बीजेपी में जा कर..
01:32
Video thumbnail
बांग्लादेशी घुसपैठयों के बाद अब राज्य में डिसलिस्टिंग को लेकर पूर्व सीएम चंपई सोरेन करेंगे आंदोलन
11:41
Video thumbnail
अरविंद यादव कैसे बना नक्सली क्यों की थी बाबूलाल के बेटे की हत्या देखिए पूरी खबर
06:07
Video thumbnail
DC कार्यालय के सामने BJP का धरना प्रदर्शन, मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ DC को सौपा ज्ञापन
02:11
Video thumbnail
विधायक राजेश कच्छप पहुंचे सिरमटोली, सरना स्थल जाने से सुरक्षा बलों ने रोका तो सिटी SP को फोन कर के..
00:24