Hazaribagh : हजारीबाग के चौपारण में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशना क्लीनिक में छापेमारी की। क्लीनिक पर वैध रूप से लिंग जांच करने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। खबर लिखे जाने तक टीम की जांच जारी है।
ये भी पढें-Koderma Murder : साख की खातिर बेटी की बली देकर बालू में गाड़ा सरकटा शव, पिता पुत्र निकले हत्यारे…
Hazaribagh : सोशल मीडिया वायरल हुआ था विडियो
मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया साइट पर आशना क्लीनिक में अवैध रूप से लिंग जांच का विडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले मे संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं हजारीबाग उपायुक्त के दिशा निर्देश पर जांच टीम बनाकर चौपारण जांच के लिए भेजा गया।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–