राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा कोर्ट में सुनवाई 2 सप्ताह बाद

रांची: राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा कोर्ट में सुनवाई 2 सप्ताह बाद – भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के वर्ष 2018 के अधिवेशन में टिप्पणी करने से जुड़े चाईबासा कोर्ट में दर्ज केस को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दाखिल याचिका की आंशिक सुनवाई गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई.

मामले में वादी राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता दीपांकर ने समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने 2 सप्ताह का समय वादी को प्रदान किया है. प्रतिवादी प्रताप कुमार की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, अधिवक्ता विनोद कुमार साहू एवं अधिवक्ता कुमार हर्ष ने पैरवी की.

राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा कोर्ट में सुनवाई 2 सप्ताह बाद

राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा कोर्ट में सुनवाई 2 सप्ताह बाद

यह सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में हुई.दरअसल, यह मामला राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने से जुड़ा है. जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है.

कांग्रेसजन किसी हत्यारा को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर सकते हैं, यह भाजपा में ही पॉसिबल है. इसे लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार ने चाईबासा कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराई थी, जिस पर चाईबासा कोर्ट ने संज्ञान ले लिया था. इसी संज्ञान आदेश को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले की झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्‍पणी

Share with family and friends: