Jharkhand-सातवीं जेपीएससी मामले में शेखर सुमन की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने जेपीएससी से जवाब की मांग की है. अगली सुनवाई तीन सप्ताह के बाद होगी.
बता दें कि शेखर सुमन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि जेपीएससी ने गलत मॉडल आंसर के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. इससे पूर्व जेपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की थी. अभ्यर्थियों ओर से भी करीब पांच प्रश्नों का उत्तर गलत होने का दावा किया गया था और इसके संबंधित दस्तावेज जेपीएससी को भेजा गया था. बावजूद इसके जेपीएससी ने गलत आंसर के आधार पर ही परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया.
दाह संस्कार कर वापस लौट रहे लोगों से भरी बस पलटी, मामा-भांजा समेत तीन की मौत